Thursday, October 15, 2009

अजय जी चिट्ठाजगत में आगमन की बधाई

अजय त्रिपाठी जी आपका ब्‍लॉग की दुनिया में बहुत-बहुत स्‍वागत है।


उम्‍मीद है कि अजय वार्ता की गूंज बहुत दूर तक जाएगी। आपकी बौद्धिक और संगठनिक क्षमता का प्रतिदिम्‍ब अजय वार्ता ब्‍लॉग होगा।


धनतेरस के दिन सभी धन वर्षा की कामना करते हैं।
धनतेरस के दिन तरह-तरह की खरीदी और पूजा की जाती है।
आपका यह इंटरनेट दीपदान आपको सर्ववर्षा देने की कामना है।

No comments:

Post a Comment