Saturday, February 14, 2009

Interview of Asha Shrivastava



Interview of Asha Shrivastava in Harshavardhan Jayanti in Allahabad

Rally of Harshavardhan Jayanti



Rally of Harshavardhan Jayanti at Allahabad

Giving Certificate to Asha Shrivastava and other Guest



Giving Certificate to Asha Shrivastava and other Guest in Harshavardhan Jayanti at Allahabad

Asha Shrivastava Book Vimochan

पाकिस्तान / विनाशिस्तान

कठोर तपस्या से भसमासूर ने वरदान पाया कि वह जिसके सिरपर हाथ रखदेगा वह मर जायेगा। 86 से पाकिस्तान में आतंकवादिय तैयार करने का काम बकायदा चल रहा है। इसे भसमासूर की तपस्या वाला समय कहा जा सकता है। अब वह पूरी तरह विनाश के सारे हथियारों से लैस भस्मासूर बन गया और विश्‍व के देशों के पीछे उनके सिरपर हाथ रखने की खुल्लम-खुल्ला धमकी दे रहा है समय को इंतजार है। विष्णु के मोहिनी रूप का ताकि भस्मासूर को उसी के सीरपर हाथ रखने की स्थितियाँ पैदा हो जाय। विश्‍व जनमत धीरे-धीरे मोहिनी रूप धारण करता जा रहा है। हमें इंतजार है उस पल का जब अपनी ही नासमझी से भसमासूर अपने सिरपर हाथ रखता है।

कल तक ताज और आज ?

ताज सिर पर तभी बना रह सकता है जब तक वह जन कल्याण की राह चलता है। उसकी चाल खराब होने लगे तों यह स्थित बहुत दिन नहीं चलपाती और पैर का जूता पैर से निकल पड़ने को बेचैन हो जाता है और साथ ही वह हाथ को भी पटा लेता है उसे उठा लेने के लिए और चल पड़ता है हाथ ताज को सबक सिखाने। ताज मनमानी करने वाले सिर पर नहीं रहना चाहता उसे वहॉ रहने भी नहीं दिया जाता। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण जार्ज बुश का ताज है से एक साधारण से आदमी के साधारण से जूते के जरिए उसकी औकत दिखा दी गई।

टेस्ट टयूब बेबी

क्ल टी. व्ही. पर एक टेस्टटयूब बेबी का जिक्र देखने को मिला जिसने इस बात को उजागर किया कि लकीर को फकीरी व्यस्था के चलते उससे बच्चे के दाखिले के वक्त पिता का नाम बताने को कहा और असे दाखिले की आवष्यक शर्त कहकर लौटा दिया टेस्ट टयूब गेगी की माँ बच्चे के पिता का नाम क्या बतांए? जब वह खुद नहीं जानती इस पर उस पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया गया। कानून जब बना था तब टेस्टटयूब बेबी नहीं हुआ करते थे पर अब तो होते हैं ऐसे केस बहुत कम हैं इसलिए इनके लिए कानून बनेगा ऐसी उम्मीद बेकार है। भ्रष्ट न्यायालो में सीधे इस केस की फेसला कठिन है फिर इस लीक से हटे केस का क्या होगा। कहा नहीं जा सकता। जन्म सार्टि फिकर न होने से आगे नौकरियाँ, विदेश जाने के लिए पासपोर्ट वीजा कैसे मिल सकते हैं। जायदाद में हिस्सा भी टेस्ट टयूब बेबी को मिलना एक समस्या है। हमारे सामने यह समस्याहै और इसका कोई न कोई समाधान सोचना ही होगा।