Saturday, February 14, 2009

टेस्ट टयूब बेबी

क्ल टी. व्ही. पर एक टेस्टटयूब बेबी का जिक्र देखने को मिला जिसने इस बात को उजागर किया कि लकीर को फकीरी व्यस्था के चलते उससे बच्चे के दाखिले के वक्त पिता का नाम बताने को कहा और असे दाखिले की आवष्यक शर्त कहकर लौटा दिया टेस्ट टयूब गेगी की माँ बच्चे के पिता का नाम क्या बतांए? जब वह खुद नहीं जानती इस पर उस पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया गया। कानून जब बना था तब टेस्टटयूब बेबी नहीं हुआ करते थे पर अब तो होते हैं ऐसे केस बहुत कम हैं इसलिए इनके लिए कानून बनेगा ऐसी उम्मीद बेकार है। भ्रष्ट न्यायालो में सीधे इस केस की फेसला कठिन है फिर इस लीक से हटे केस का क्या होगा। कहा नहीं जा सकता। जन्म सार्टि फिकर न होने से आगे नौकरियाँ, विदेश जाने के लिए पासपोर्ट वीजा कैसे मिल सकते हैं। जायदाद में हिस्सा भी टेस्ट टयूब बेबी को मिलना एक समस्या है। हमारे सामने यह समस्याहै और इसका कोई न कोई समाधान सोचना ही होगा।

No comments:

Post a Comment